Search This Blog

Pages

Tuesday, November 11, 2014

ABG: Avoid Blame Game

ABG: Avoid Blame Game. 

The moment we fail, either in exam, in job, in venture, in relationship or any aspect of life, we start looking for a people or circumstances on which we can blame our failure. Blaming others is neither going to convert failure into success nor it is going to teach us a lesson for the future. It is quite possible that others might have contributed to the failure however, if we deeply 
analyze it, we will find that we ourselves are the major cause of the failure. 

There is a need to develop a habit of identifying fault in self; instead of others. Stephen Covey in his book 7 Habits of Highly Effective People has described first habit as “Be Proactive”. Focus on the circle of influence. The circle of influence starts with us as the center of the circle. 

5 Tips to avoid blame game. 

1. Analyze the reasons for failure.
2. Answer the question: What you could have done to avoid failure ? 
3. Focus on reasons of the failure rather than person behind it. 
4.  Document the lessons learned for future use. 
5.   Even If any individual is the reason for failure, avoid blaming. 


दोषारोपण ना करे
जैसे ही हम, किसी परीक्षा में, किसी खेल में, किसी व्यापार में, किसी के साथ रिश्तों में या ज़िंदगी के किसी भी कार्य में असफल हो जाते हैं, हमारी कौशिश यह रहती है की उस असफलता का ताज किस के सर पर रखे। हम असफलता का ठिकरा किसी व्यक्ति या किन्हीं परिस्थितियों पे फोड़ने में जुट जाते हैं। किसी ओर पर दोषारोपण करने से ना तो हमारी हार जीत में बदलने वाली है ना ही भविष्य के लिये हमें कोइ सीख मिलने वाली। हो सकता है की हमारी हार में कुछ कारण परिस्थितियों या कुछ लोगों का हो लेकिन अगर गहराई में जाएँगे तो यही पायेंगे की कही ना कही हमारे में भी कमी रह गई। 

ज़रूरत हैं की हम हमारे में ही हार का कारण ढुंढने की कौशिश करे वनिस्पत किसी ओर पर इल्ज़ाम लगायें। स्टीफ़न कोवे की पुस्तक "७ हेबिट्स आफ हाइली इफेक्टीव पीपुल" के पहले अध्याय में यही बताया की सफल व्यक्ति अपनी क्षमताओं की परीधि के भीतर अपना ध्यान लगाते हैं। 
दोषारोपण खेल से बचने के ५ उपाय:
१. असफलता के कारण जानने की कौशिश करे। 
२. जानने की कौशिश करे की आप ऐसा क्या कर सकते थे ताकि असफलता ना होती। 
३. असफलता के पीछे कौन व्यक्ति का हाथ था यह महत्वपूर्ण नहीं हैं। 
४.  असफलता के कारणों को भविष्य के लिए लिखितबद्ध करले।
५. किसी व्यक्ति विशेष के कारण आपको असफलता मिली है तो भी उसको नज़रअंदाज़ करे, उस पर दोषारोपण ना करे। 

No comments:

Post a Comment